आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस शानदार जीत के साथ दिल्ली ने सीजन-18 में अपनी विजय पताका लहराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के असली सितारे रहे केएल राहुल, जिन्होंने 93 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपनी बादशाहत कायम रखी है. यह इकलौती ऐसी टीम है, जिसने सीजन-18 में अभी तक हार का स्वाद नहीं चखा. हालांकि, इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा नहीं जमा सकी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस बेहतर नेट रन रेट के दम पर टॉप पर बनी हुई है.
दिल्ली से आगे कैसे जीटी?
दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं, लेकिन गुजरात का नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा है. गुजरात टाइटन्स का नेट रन रेट 1.413 है जबकि दिल्ली का 1.278 है. दिल्ली कैपिटल्स की यह जीत बाकी की टीमों के लिए चुनौती है. अक्षर पटेल की रणनीति और केएल राहुल की बल्लेबाजी ने साबित कर दिया कि यह टीम बड़े किसी भी टारगेट को हासिल करने का मद्दा रखती है.