menu-icon
India Daily

IPL 2025, CSK vs SRH: चेपॉक में हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकार

IPL 2025, CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और ये उनकी इस सीजन की तीसरी जीत है. इसी के साथ वे अंक तालिका में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. तो वहीं मैच में जीत के साथ ही हैदराबाद ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने चेन्नई को पहली बार चेपॉक में हराया है.

IPL 2025, CSK vs SRH
Courtesy: Social Media

IPL 2025, CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे, जिसे हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ पैट कमिंस एंड कंपनी ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया और इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की.

बता दें कि ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा था, जो टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती उसके लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहती. ऐसे हैदराबाद ने इस टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा है. तो वहीं चेन्नई के लिए अब इस सीजन में प्लेऑफ का सफर लगभग समाप्त हो चुका है. सीएसके इस सीजन अपने घर पर भी मुकाबले हार रही है और उनके बाहर होने की सबसे बड़ी वजह ये भी है.

चेन्नई की खराब बल्लेबाजी

हैदराबाद ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई की टीम 19.5 ओवरों में 154 रनों पर सिमट गई. सीएसके के लिए सबसे अधिक डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इश दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्के निकले. इसी के साथ चेन्नई की टीम 154 रन बनाने में कामयाब रही. तो वहीं हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए.

हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर रचा इतिहास

चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में हैदराबाद ने इतिहास रच दिया. उन्होंने सीएसके के द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में अपने नाम कर लिया. इसी के साथ टीम ने मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की. एसआरएच के लिए सबसे अधिक स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली.

इस मुकाबले में जीत के साथ हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए चेन्नई को आईपीएल के इतिहास में चेपॉक में पहली बार हराया है. इससे पहले वे इस लीग के इतिहास में कभी भी नहीं कर सके थे. अगर हैदराबाद की टीम अपने आने वाले सभी पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज करती है, तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी.

Topics