IPL 2025, CSK vs SRH: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला आज, 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी और फैंस को एक जोरदार टक्कर की उम्मीद है.
बता दें कि चेन्नई और हैदराबाद दोनों के लिए ही ये सीजन अच्छा नहीं रहा है और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. इसी वजह से दोनों टीमें अंक तालिका के आखिरी स्थान पर हैं.
चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक IPL में 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें CSK का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को 6 में जीत मिली है. पिछले सीजन (IPL 2024) में दोनों के बीच हुए मुकाबले में CSK ने SRH को 78 रनों से करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में रुतुराज गायकवाड़ की 98 रनों की तूफानी पारी और तुषार देशपांडे की 4 विकेट की शानदार गेंदबाजी ने चेन्नई को जीत दिलाई थी. इस बार भी CSK अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी.
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच इस सीजन में थोड़ी अबूझ पहेली बनी हुई है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को गेंदबाजों से चुनौती मिलती है, क्योंकि पिच पर गेंद रुककर आती है. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजों को गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है, जिससे रन बनाना आसान हो जाता है. पिछले मैच में चेन्नई को इसी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों पर समेट दिया गया था, जहां सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए थे. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करना पसंद करे.
चेन्नई में शुक्रवार शाम को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, लेकिन 80% की ह्यूमिडिटी खिलाड़ियों के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी फैंस को पूरा 40 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.