menu-icon
India Daily

IPl 2025, CSK vs SRH: अपनी-अपनी अंतिम उम्मीद के साथ उतरेगी हैदराबाद-चेन्नई, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों को हराया था, और इन दोनों बार उनके प्लेऑफ़ में जगह बनाने की संभावना बहुत कम है क्योंकि वे अंक तालिका में जिस स्थिति में हैं और उनका मौजूदा फ़ॉर्म है

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
CSK
Courtesy: Social Media

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे निचले पायदान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों ने अब तक दो जीत और छह मैच हारे हैं.  दोनों टीमें आईपीएल 2025 प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं . दोनों टीमें स्टैंडिंग में शीर्ष से आठ अंक पीछे हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने से छह अंक दूर हैं. 

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों को हराया था, और इन दोनों बार उनके प्लेऑफ़ में जगह बनाने की संभावना बहुत कम है क्योंकि वे तालिका में जिस स्थिति में हैं और उनका मौजूदा फ़ॉर्म है. विकेट से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद राहुल चाहर को टीम में शामिल कर सकता है, जो आईपीएल में अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद इस सीजन में फ्रैंचाइजी के लिए ज्यादा खेल नहीं पाए. सीएसके के अनुसार , उन्होंने पिछले मैच में आयुष म्हात्रे को डेब्यू देकर एक शानदार कदम उठाया है और अगले सीजन को ध्यान में रखते हुए अधिक युवाओं को मौका देने की कोशिश करेंगे.

प्लेइंग इलेवन

सीएसके की अनुमानित XI: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा , शिवम दुबे , विजय शंकर , जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद , मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट सब: आर अश्विन

SRH की अनुमानित XI: अभिषेक शर्मा , ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल , जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर