menu-icon
India Daily

IPL 2025: नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए एमएस धोनी तो वीरेन्द्र सहवाग ने उड़ाया मजाक, बोले- 'बैटिंग करने जल्दी आ गए...'

IPL 2025: बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एमएस धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए और ऐसे में वीरेन्द्र सहवाग ने उनका काफी मजाक उड़ाया.

auth-image
Edited By: Praveen
MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. यह घटना तब हुई जब RCB के खिलाफ CSK को 197 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करना था. धोनी की बल्लेबाजी की स्थिति पर क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटरों की तरफ से कई प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें सबसे दिलचस्प थी वीरेन्द्र सहवाग की टिप्पणी.

हाल के वर्षों में धोनी की बल्लेबाजी शैली में कुछ बदलाव आया है. वह आमतौर पर कम ही गेंदों पर बल्लेबाजी करते हैं और अधिकतर अंतिम ओवरों में आते हैं. हालांकि, इस मैच में जब धोनी ने नंबर 9 पर आकर बल्लेबाजी की तो यह क्रिकेट फैंस के लिए हैरान कर देने वाली बात थी. इसके बाद अब सहवाग ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है.

वीरेन्द्र सहवाग ने उड़ाया मजाक

धोनी के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने एक मजाकिया टिप्पणी की. क्रिकबज्ज के पोस्ट मैच शो में सहवाग ने कहा, "वह जल्दी आ गए न बल्लेबाजी करने के लिए? हम तो सोच रहे थे कि वह शायद नंबर 10 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे." सहवाग की यह टिप्पणी मजाक में थी लेकिन साथ ही इसमें एक सच्चाई भी थी कि धोनी हमेशा मैच के आखिरी ओवरों में ही आते हैं.

धोनी की बल्लेबाजी में बदलाव

हालांकि, धोनी का नंबर 9 पर आना शायद मैच के परिणाम को प्रभावित नहीं करता क्योंकि RCB पहले ही काफी मजबूत स्थिति में थी. लेकिन यह जरूर दर्शाता है कि धोनी अब भी टीम की रणनीति में अहम भूमिका निभाते हैं, भले ही वह कम गेंदों पर बल्लेबाजी करते हों. सीएसके के लिए यह भी एक महत्वपूर्ण सवाल बन गया है कि जब धोनी को फिट और सक्रिय रहते हुए भी नंबर 9 पर भेजा जाता है, तो क्या उनकी बल्लेबाजी को बेहतर स्थिति में रखा जा सकता था? क्यूंकि धोनी जब भी मैदान में आते हैं, उनका अनुभव और खेल खत्म करने की क्षमता टीम के लिए बहुत मायने रखती है.

Topics