menu-icon
India Daily

IPL 2025: चेन्नई में 17 साल के सूखे को खत्म करने के बाद विराट कोहली ने खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें VIDEO

IPL 2025, CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई को चेपॉक स्टेडियम में 17 सालों बाद हराया है. इस खुशी में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए दिखाई दिए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Praveen
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 28 मार्च को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रन से हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की. यह जीत खास थी क्योंकि RCB ने 17 साल बाद चेन्नई में CSK को हराया था. 2008 के बाद पहली बार RCB ने चेपॉक स्टेडियम में CSK को मात दी और इस लंबे इंतजार को खत्म करने के बाद टीम का जश्न देखने लायक था.

बेंगलुरु की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही और इसी वजह से आरसीबी ने मुकाबले में जीत हासिल कर सकी. बेंगलुरु ने इस मुकाबले में 196 रन बना लिए थे और इसके बाद सीएसके को 146 रनों पर रोक दिया और 50 रनों से जीत हासिल की.

विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में किया डांस

इस मैच की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि पिछले 17 सालों में RCB चेन्नई में कभी भी CSK को नहीं हरा पाई थी. आठ लगातार हारों के बाद यह जीत किसी भी RCB फैन के लिए ऐतिहासिक थी. इस जीत के बाद RCB के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और खासतौर पर विराट कोहली का जोश और उत्साह देखने लायक था. विराट कोहली, जिनकी ऊर्जा मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह शानदार होती है वेअपने साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम में नाचते-गाते हुए इस जीत का जश्न मना रहे थे.

बेंगलुरु का शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने इस मैच में 31 रन की पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का मारा, और 13वें ओवर में नो़र अहमद के हाथों आउट हो गए. उनकी पारी के बावजूद, RCB ने 196/7 का अच्छा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद RCB की गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया और CSK को केवल 146/8 पर रोक लिया, जिससे RCB को 50 रन से जीत मिली.

RCB के कप्तान राजत पाटीदार का बयान

RCB के कप्तान राजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, "इस पिच पर 196 रन का स्कोर अच्छा था क्योंकि गेंद थोड़ी रुक रही थी और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था. चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है क्योंकि यहां के फैंस और उनकी टीम के प्रति जो उत्साह है, वह बिल्कुल अलग है."

Topics