menu-icon
India Daily

IPL 2025: RCB के खिलाफ हार को पचा नहीं पा रहे हैं चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग! हार के लिए पिच को ठहरा दिया जिम्मेदार

IPL 2025, CSK vs RCB: बेंगलुरु के खिलाप चेपॉक में चेन्नई को 50 रनों से हार का सामना पड़ा. इसके बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि उनके लिए कोई होम एडवांटेज नहीं था. पिच किस तरह की होने वाली है, इसका टीम को कोई अंदाजा नहीं था.

auth-image
Edited By: Praveen
Stephen Fleming
Courtesy: Social Media

IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सीएसके को 50 रनों से बड़ी हार मिली और इसकी वजह से टीम के रन रेट पर भी असर पड़ा. आरसीबी ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद चेन्नई की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और बेंगलुरु ने मुकाबले को अपने नाम किया.

इस मैच में हार के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हार का ठीकरा पिच पर ही फोड़ दिया है. बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और बेंगलुरु ने इस मैच में बेहतरीन बैटिंग कर पहली पारी में ही येलो आर्मी को मैच से बाहर कर दिया था. 

स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बात करते हुए कहा कि "चेपॉक में हमें कोई भी होम एडवांटेज नहीं मिला. हम यहां पर पिछले कुछ सालों से विकेट को पढ़ने में नाकाम रहे हैं. यहां के विकेट को पढ़ना आसान नहीं है. हमें लगा कि दूसरी पारी में यहां पर गेंद स्किड करेगी और तेजी से बल्ले पर आएगी और हमें ये भी लगा था कि .यहां पर ओस आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पिच बैटिंग के लिए और भी अधिक मुश्किल हो गई."

चेतेश्वर पुजारा ने जताई हैरानी

फ्लेमिंग के इस तरह के बयान के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि "यह हैरानी भरा है क्योंकि सीएसके एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जहां पर आप शिकायत नहीं कर सकते हैं. वे अपने हिसाब से पिच तैयार करते हैं. अगर वे ये कह रहे हैं कि चेपॉक में अगर उन्हें कोई होम एडवांटेज नहीं मिला तो मैं इससे सहमत नहीं हूं."

Topics