IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सीएसके को 50 रनों से बड़ी हार मिली और इसकी वजह से टीम के रन रेट पर भी असर पड़ा. आरसीबी ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद चेन्नई की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और बेंगलुरु ने मुकाबले को अपने नाम किया.
इस मैच में हार के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हार का ठीकरा पिच पर ही फोड़ दिया है. बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और बेंगलुरु ने इस मैच में बेहतरीन बैटिंग कर पहली पारी में ही येलो आर्मी को मैच से बाहर कर दिया था.
मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बात करते हुए कहा कि "चेपॉक में हमें कोई भी होम एडवांटेज नहीं मिला. हम यहां पर पिछले कुछ सालों से विकेट को पढ़ने में नाकाम रहे हैं. यहां के विकेट को पढ़ना आसान नहीं है. हमें लगा कि दूसरी पारी में यहां पर गेंद स्किड करेगी और तेजी से बल्ले पर आएगी और हमें ये भी लगा था कि .यहां पर ओस आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पिच बैटिंग के लिए और भी अधिक मुश्किल हो गई."
Stephen Fleming said, "there was no home advantage at Chepauk. We haven't been able to read the wickets here in the last couple of years. It's so hard to read, we thought it was going to skid on with the dew but it actually got a bit tacky so, it certainly made it harder here". pic.twitter.com/MpGbhl9FpW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
फ्लेमिंग के इस तरह के बयान के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि "यह हैरानी भरा है क्योंकि सीएसके एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जहां पर आप शिकायत नहीं कर सकते हैं. वे अपने हिसाब से पिच तैयार करते हैं. अगर वे ये कह रहे हैं कि चेपॉक में अगर उन्हें कोई होम एडवांटेज नहीं मिला तो मैं इससे सहमत नहीं हूं."