IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेपॉक में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले के दौरान 43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी की गजब की फुर्ती देखने को मिली. इस दौरान धोनी ने तेजी दिखाते हुए आरसीबी की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया और फिलिप सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. मैदान पर उतरते ही सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी और उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे.
हालांकि, पांचवें ओवर में कप्तान गायकवाड़ ने गेंद पिछले मैच के हीरो रहे नूर अहमद के हाथों में थमाई. नूर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी. नूर की गेंद पर धोनी ने फुर्ती से स्टंपिंग की और सॉल्ट के पैर हवा में ही टंगे रह गए. 43 साल की उम्र में धोनी की इस तेजी से हर कोई हैरान है.
दरअसल, सॉल्ट आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए और नूर ने गेंद को दूर डाली. इस वजह से सॉल्ट इसको हिट नहीं कर सके और उनके पैर हवा में ही लटके रह गए. इतनी देर में धोनी ने अपना कार्य किया और उन्होंने स्टंप की गिल्लियां उखाड़ दी. इस स्टंपिंग में माही की गजब की फुर्ती देखने को मिली.
Ladies & gentlemen, presenting the GEN GOLD who never gets OLD! ⚡🔥#MSDhoni pulls off yet another lightning-fast stumping and this time, it's #PhilSalt who’s left stunned! 😮💨💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 28, 2025
Watch LIVE action ➡ https://t.co/MOqwTBm0TB#IPLonJioStar 👉 #CSKvRCB | LIVE NOW on Star Sports… pic.twitter.com/kK3B5jxhXT
इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि बेंगलुरु के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वे पिछले 17 सालों से चेन्नई के मैदान पर कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकी है.