menu-icon
India Daily

IPL 2025: हवा में टंगे रह गए फिल सॉल्ट और एमएस धोनी ने बिखेर दी गिल्लियां, 43 साल की उम्र में देखें माही की फुर्ती

IPL 2025: बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एमएस धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाई है. उन्होंने फिलिप सॉल्ट के खिलाफ एक शानदार स्टपिंग की और इसमें उनकी तेजी दिखाई दी. माही के इस स्टंपिंग का वीडियो भी सामने आया है.

auth-image
Edited By: Praveen
MS Dhoni
Courtesy: Social Media

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेपॉक में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले के दौरान 43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी की गजब की फुर्ती देखने को मिली. इस दौरान धोनी ने तेजी दिखाते हुए आरसीबी की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया और फिलिप सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. 

बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. मैदान पर उतरते ही सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी और उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे.

धोनी ने दिखाई फुर्ती

हालांकि, पांचवें ओवर में कप्तान गायकवाड़ ने गेंद पिछले मैच के हीरो रहे नूर अहमद के हाथों में थमाई. नूर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी. नूर की गेंद पर धोनी ने फुर्ती से स्टंपिंग की और सॉल्ट के पैर हवा में ही टंगे रह गए. 43 साल की उम्र में धोनी की इस तेजी से हर कोई हैरान है. 

दरअसल, सॉल्ट आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए और नूर ने गेंद को दूर डाली. इस वजह से सॉल्ट इसको हिट नहीं कर सके और उनके पैर हवा में ही लटके रह गए. इतनी देर में धोनी ने अपना कार्य किया और उन्होंने स्टंप की गिल्लियां उखाड़ दी. इस स्टंपिंग में माही की गजब की फुर्ती देखने को मिली.

चेन्नई का पहले गेंदबाजी का फैसला

इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि बेंगलुरु के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वे पिछले 17 सालों से चेन्नई के मैदान पर कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकी है.

Topics