IPL 2025, CSK vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने आने वाली है. बता दें कि बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, जबकि चेन्नई ने इसी मैदान पर मुंबई को एक रोमांचक मुकाबले में हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के पास एक-एक अंक हैं और अब इन दोनों टीमों के बीच अंकतालिका में टॉप करने की जंग होने वाली है.
बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में एक शानदार जीत हासिल की थी और नए सीजन की बेहतरीन शुरुआत की. चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला था और चेन्नई के नूर अहमद ने 4 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या मैच विनर साबित हो सकते हैं, जिन्होंने पहले मैच में भी शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में आप इस मुकाबले को कहां पर देख सकते हैं, इसको लेकर चर्चा करने वाले हैं.
सीएसके और आरसीबी के बीच ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है. अगर इस मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो यहां पर मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. यहां पर आज के पूरे दिन गर्मी देखने को मिलने वाली है, जहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
अगर पिच की बात करें तो इस मुकाबले के लिए पिच स्पिन के लिए मदद करती हुई नजर आ सकती है. मुंबई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में चेन्नई के नूर अहमद ने 4 विकेट हासिल किए थे, जबकि मुंबई के विग्नेश पुथुर ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस मैच के दौरान भी पिच स्पिन को मदद कर सकती है और विकेट से टर्न मिल सकता है.
चेन्नई बनाम बेंगलुरु मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होने वाली है. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा. अगर आप इस मुकाबले को देखना चाहते हैं, तो इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. इसके अलावा आप इस मैच का लाइव स्कोर अपडेट इंडिया डेली लाइव की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.