IPL 2025, CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु के लिए खुशखबरी, दो बार पर्पल कैप जीतने वाला गेंदबाज हुआ फिट
IPL 2025, CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ी खुशखबरी मिली है. स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. बेंगलुरु के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने इस बात की पुष्टि की है कि वे चोट से उबर चुके हैं.

IPL 2025, CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि बेंगलुरु के लिए पिछले मैच में तेज गेंदबाजी एक समस्या रही थी. दिग्गज तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड के अलावा यश दयाल और रासिख सलाम दोनों ही अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. ऐसे में अब चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु के लिए खुशखबरी है कि हेजलवुड के साथ गेंदबाजी करने के लिए भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
बता दें कि भुवि कोलकाता के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब वे चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले फिट हो सकते हैं और खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भुवि ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होेंने आईपीएल के इतिहास में दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया है. ऐसे में उनका फिट होना टीम के लिए राहत भरी खबर है.
भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से हुए फिट
दिग्गज तेज गेंदबाज ने पहला मैच मिस किया था और वे चोट की वजह से नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब वे पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बेंगलुरु के बैचिंग कोच दिनेश कार्तिक ने इस बात की पुष्टि की है कि भुवि पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि वे कोलकाता के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे लेकिन आरसीबी के स्पिनर ने उनकी कमी नहीं खलने दी थी. हालांकि, दो बार पर्पल कैप जीतने वाले भुवनेश्वर कुमार अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार को टीम में किया था शामिल
भुवि को आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था और एक बार दोबारा से वे आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
Also Read
- CSK vs RCB Playing XI Prediction IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु की टीम में कई बदलाव! जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
- IPL 2025, CSK vs RCB Live Streaming: चेपॉक में चेन्नई और बेंगलुरु की होगी जबरदस्त जंग! जानें कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला
- IPL 2025 POINTS TABLE: हैदराबाद के 'निजामों' को हराकर लखनऊ के 'नवाबों' ने दर्ज की पहली जीत, पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर आई