IPL 2025, CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि बेंगलुरु के लिए पिछले मैच में तेज गेंदबाजी एक समस्या रही थी. दिग्गज तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड के अलावा यश दयाल और रासिख सलाम दोनों ही अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. ऐसे में अब चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु के लिए खुशखबरी है कि हेजलवुड के साथ गेंदबाजी करने के लिए भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
बता दें कि भुवि कोलकाता के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब वे चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले फिट हो सकते हैं और खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भुवि ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होेंने आईपीएल के इतिहास में दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया है. ऐसे में उनका फिट होना टीम के लिए राहत भरी खबर है.
दिग्गज तेज गेंदबाज ने पहला मैच मिस किया था और वे चोट की वजह से नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब वे पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बेंगलुरु के बैचिंग कोच दिनेश कार्तिक ने इस बात की पुष्टि की है कि भुवि पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि वे कोलकाता के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे लेकिन आरसीबी के स्पिनर ने उनकी कमी नहीं खलने दी थी. हालांकि, दो बार पर्पल कैप जीतने वाले भुवनेश्वर कुमार अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
While the history tends to lean towards Yellow, cricketing legends are all set to treat us with another blockbuster clash! 💛❤️
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 28, 2025
Will #RCB better their record or will #CSK continue their domination? 👀#IPLonJioStar 👉 #CSKvRCB | FRI, 28th MAR, 6:30 PM only on Star Sports 1,… pic.twitter.com/p79C8fo3Wl
भुवि को आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था और एक बार दोबारा से वे आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.