IPL 2025

IPL 2025, CSK vs MI: 43 साल की उम्र में एमएस धोनी ने दिखाई गजब की फुर्ती, पलक झपकते ही की स्टंपिंग

IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई और मुंबई के बीच चेपॉक में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम काफी पीछे नजर आ रही है और इसी बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गजब की फुर्ती देखने को मिली है. उन्होंने पलक झपकने भर समय में ही स्टंपिंग की और अपनी टीम को सफलता दिलाई.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई और मुंबई के बीच चेपॉक में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम काफी पीछे नजर आ रही है और इसी बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गजब की फुर्ती देखने को मिली है. उन्होंने पलक झपकने भर समय में ही स्टंपिंग की और अपनी टीम को सफलता दिलाई. बता दें कि इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा.

मैच में धोनी ने बेहतरीन विकेटकीपिंग की और इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसमें उनकी फुर्ती देखने को मिली और सूर्या को मैदान से बाहर जाना पड़ा. बता दें कि नूर अहमद की गेंद पर धोनी ने स्टंपिंग की और इसी के साथ चेन्नई को चौथी सफलता मिली. हालांकि, धोनी की इसमें देखने के लायक थी.

एमएस धोनी ने दिखाई गजब की फुर्ती

दरअसल, मुंबई की पारी का 11वां ओवर चल रहा था और इस दौरान चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंद युवा स्पिनर नूर अहमद के हाथों में थमाई. इस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद थे. इसके बाद अहमद की तीसरी गेंद पर सूर्या ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वे इससे चूक गए और ऑउट हो गए.

धोनी की इस स्टंपिंग में तेजी देखने को मिली और उन्होंने गेद को पलक झपकते ही स्टंप पर मारा. इसी के बाद मुंबई ने चौथा विकेट गंवाया और टीम मुश्किल में फंस गई. 43 साल की उम्र में भी धोनी की इस तरह की फुर्ती देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि उन्होंने 0.12 सेकेंड में ही स्टंपिंग की और इसका वीडियो भी सामने आया है.

रोहित शर्मा जीरो पर ऑउट

इस मुकाबले में मुंबई के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जीरो पर ऑउट हो गए. उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

India Daily