'उस खिलाड़ी ने हमसे जीत छीन ली', कैप्टन SKY ने बता दिया मुंबई को क्यों चेपॉक में मिली हार?
CSK VS MI: 23 मार्च को चेपॉक में खेले गए मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले मे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले ने सुर्यकुमार यादव से मैच छीन लिया.

CSK VS MI: आईपीएल 2025 में चेपॉक के मैदान पर एक क्लिनिकल प्रदर्शन के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियन्स (MI) को हराकर सीजन में अपनी धमाकेदार शुरुआत की. चेपॉक की स्पिन-फ्रेंडली पिच पर सीएसके ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया, खासकर नए खिलाड़ी नूर अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी के साथ. इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड और राचिन रवींद्रा की अर्धशतकीय पारियों ने मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और सीएसके को चार विकेट से जीत दिलाई. मैच के बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उनकी टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए थे.
मुंबई इंडियन्स के लिए यह हार एक और निराशाजनक शुरुआत थी. यह 13वीं बार है जब मुंबई ने आईपीएल के किसी भी सीजन में अपना पहला मैच हारने का सामना किया है. मुंबई की आखिरी जीत पहले मैच में 2012 में आई थी, और इसके बाद से टीम हमेशा पहले मैच में हार गई है. इस हार के साथ ही यह आंकड़ा और भी बढ़ गया है, जो टीम के लिए एक चिंता का विषय है.
हार के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियन्स के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) ने मैच के बाद अपनी टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी. SKY ने कहा, " हम 15-20 रन कम थे, लेकिन जिस तरह से हमने लड़ाई लड़ी, वो सराहनीय था. मुंबई इंडियन्स का यह जज्बा हमेशा रहा है. हम युवाओं को मौका देते हैं. हमारे स्काउट्स महीनों तक काम करते हैं ताकि हमें ऐसे खिलाड़ी मिल सकें. विग्नेश उसी का नतीजा है. अगर मैच और डीप जाता तो मैं उसका एक ओवर और रखता. लेकिन मुझे उसे 18वां ओवर देना पड़ा."
SKY ने अपनी रणनीति का भी जिक्र किया और कहा. "मैंने वीग्नेश को 18वें ओवर के लिए रखा था, और अगर मैच गहरे तक जाता तो उसे मौका देना सही लगता था. हालांकि, गेंदबाजी में नमी नहीं थी, लेकिन सतह में चिपचिपापन था, और जिस तरह से रुतुराज ने बल्लेबाजी की, उसने मैच को हमसे छीन लिया. यह लंबा सफर है, और हमें अभी बहुत कुछ सीखना है."
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से लेकर अब तक, सीएसके ने मुंबई के खिलाफ छह में से पांच मैच जीते हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि चेन्नई ने मुंबई को दबाव में रखा है, और इस बार भी वही हुआ.