IPL 2025, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर जहां एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार हार के बाद वापसी की तलाश में है, वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने प्रदर्शन को सुधारना चाह रही है.
आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. टीम ने अब तक खेले गए मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. धोनी के फैंस को उम्मीद थी कि उनकी मौजूदगी से टीम में जोश लौटेगा लेकिन फिलहाल "कैप्टन कूल" का जादू फीका पड़ता दिख रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हाल कुछ बेहतर नहीं है. भले ही टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हो, लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ था, जिसमें केकेआर को महज 4 रनों से हार झेलनी पड़ी. कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश कर रही है.
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम स्पिन गेंदबाजों के लिए जानी जाती है. इस सीजन में भी यहां की पिच धीमी और गेंदबाजों को मदद देने वाली रही है. खासकर स्पिनर्स को यहां अच्छा टर्न मिल रहा है और धीमी गति के गेंदबाजों ने रन रोकने में सफलता पाई है. पिच की इसी प्रकृति के चलते पावरप्ले में तेजी से रन बनाना बेहद जरूरी होगा. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी मुश्किल होती जाएगी. बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेशन यानी एक-एक रन चुराना ही गेम का रुख तय कर सकता है.
चेन्नई में 11 अप्रैल को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात को यह 27 डिग्री तक गिरने की उम्मीद है. गर्मी और उमस खिलाड़ियों की फिटनेस और स्टैमिना की असली परीक्षा लेगी.