धोनी ने कप्तान बनते ही निकाल दिया तुरुप का इक्का, भारतीय घरेलू क्रिकेट के 'बुमराह' का चेन्नई से कराया डेब्यू
Who is Anshul Kamboj: चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को पहली बार प्लेइंग 11 में जगह दी है और वे सीएसके लिए डेब्यू कर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था.

Who is Anshul Kamboj: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रही है और इस मुकाबले में सीएसके ने बड़ी चाल चली है और उन्होंने युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज में टीम में मौका दिया है. बता दें कि कंबोज को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है लेकिन सीएसके ने उन्हें पहले 5 मैचों में मौका नहीं दिया था लेकिन अब उन्हें मौका दिया गया है और वे खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और जब सीएसके ने उन्हें मौका नहीं दिया था, तो इसको लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि, अंत में अब उन्हें मौका मिल गया है. अंशुल को भारत का अगला बुमराह भी कहा जाता है और इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से साबित भी किया है. ऐसे में हम जानने वाले हैं कि वो कौन हैं.
कौन हैं अंशुल कंबोज
अगर अंशुल कंबोज की बात करें तो वे घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. उनका जन्म साल 2000 में हुआ था और इस खिलाड़ी ने साल 2022 में हरियाणा के लिए डेब्यू किया था. यहीं से इस खिलाड़ी का नाम आया और उन्हें आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. इसके बाद वे इमरिजिंग एशिया कप 2024 में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. इसके अलावा कंबोज ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.
चेन्नई ने नीलामी में टीम में किया था शामिल
कंबोज को चेन्नई ने आईपीएल 2025 की नीलामी में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. ऑक्शन में इस गेंदबाज के लिए सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली थी. हालांकि, अंत में चेन्नई ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया और वे अब पहला मैच खेल रहे हैं.
अंशुल कंबोज का क्रिकेट करियर
अगर कंबोज के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 74 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं. तो वहीं 22 टी-20 मुकाबलों में इस खिलाड़ी के नाम पर 26 विकेट दर्ज हैं.