IPL 2025, CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच के दौरान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गईं. धोनी के माता-पिता की स्टेडियम में उपस्थिति ने इन अफवाहों को और हवा दी. हालांकि, CSK ने सोशल मीडिया पर एक तमिल फिल्म का एक मीम साझा करके इन अटकलों को हलके फुल्के अंदाज में खारिज किया, जिसमें लिखा था "नो कॉन्टेक्स्ट".
बता दें कि धोनी के संन्यास की अफवाहों ने उस वक्त तेजी पकड़ी, जब उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मैच देख रहा था. हालांकि, अब इसको लेकर चेन्नई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक गुप्त पोस्ट की है और बताया है कि धोनी फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार धोनी के संन्यास को लेकर तरह-तरह की बातें होती रही हैं.
दरअसल, जैसे ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी कि धोनी का ये आखिरी मैच होने वाला है, तो इसके बाद ही चेन्नई ने एक तमिल फिल्म का सीन शेयर किया. इसमें लिखा था कि "कोई संबंध नहीं." चेन्नई का ये पोस्ट इस बात की ओर इशारा करता है कि धोनी फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले हैं और वे आगे भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
No context. 🧢💛 pic.twitter.com/ypZXeQffG5
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2025
CSK के ओपनिंग मैच से पहले, धोनी ने अपने संन्यास के बारे में स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि वे CSK के लिए तब तक खेल सकते हैं जब तक चाहें, यहां तक कि व्हीलचेयर में भी. यह बयान धोनी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को शांत करने वाला था.
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबोजी करते हुए 183 रन बनाए थे और सीएसके को 184 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि, चेन्नई इस मुकाबले में 158 रन ही बना सकी और इसी के साथ उन्हें चेपॉक में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन चेन्नई की ये तीसरी हार है और उन्होंने मुंबई के खिलाफ मात्र एक मैच में ही जीत दर्ज की है.