IPL 2025 CSK vs DC: आज CSK के खिलाफ लड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आज, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के खिलाफ मैच खेलेगी. डीसी आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, CSK प्वाइंट टेबल पर आठवें स्थान पर है.

IPL 2025 CSK vs DC: आज, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के खिलाफ मैच खेलेगी. डीसी आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है और शानदार फॉर्म के साथ आगे बढ़ रही है. वहीं, CSK प्वाइंट टेबल पर आठवें स्थान पर है.
सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद वापसी करने के लिए चेपक में जीत की जरूरत है. भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मैच गंवा दिया हो, लेकिन शानदार रूप में शुरूआत करने की उम्मीद है. चलिए आज के मैच की प्लाइंग 11 के बारे में जानते है.
CSK Predicted 11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा/विजय शंकर, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: जैमी ओवरटन
DC Predicted 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट सब: आशुतोष शर्मा
CSK VS DC IPL टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, शेख रशीद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉन्वे, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजापनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, डोनावन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, दुष्मंता चमीरा, केएल राहुल, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
Also Read
- Karnataka Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार वैन ने इतनी जोर से मारी टक्कर, गेंद की तरह हवा में उछले लोग!
- Khatron Ke Khiladi 15: क्या खतरों के खिलाड़ी बन पाएंगी ये दो हसीनाएं, रोहित शेट्टी ने स्टंट शो के लिए किया अप्रोच
- उफ, ये हूती हमला नहीं करेंगे, वे फिर कभी हमारे जहाज नहीं डुबोएंगे! ट्रंप ने शेयर किया वीडियो