menu-icon
India Daily

IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के लिए डेब्यू करेंगे डेवाल्ड ब्रेविस! कमिंस एंड कंपनी के खिलाफ तूफान मचाेंगे 'बेबी एबी'

IPL 2025, CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार हार मिल रही है और ऐसे में टीम में शामिल किए गए डेवाल्ड ब्रेविस को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इसको लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा हिंट दिया है.

Dewald Brevis
Courtesy: Social Media

IPL 2025, CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक खबर है. टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने संकेत दिया है कि युवा साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें 'बेबी एबी' के नाम से जाना जाता है, शुक्रवार, 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने CSK करियर की शुरुआत कर सकते हैं. 

बता दें कि ब्रेविस को इस सीजन से पहले नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. हालांकि, चेन्नई ने बाद में तेज गेंदबाज गुरजपनीत के चोटिल होने के बाद ब्रेविस को शामिल किया था और अब वे हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

ब्रेविस को मिला CSK में मौका

IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया. 22 साल के इस बल्लेबाज ने अपने छोटे से IPL करियर में 10 मैचों में 230 रन बनाए हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं. फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ब्रेविस का डेब्यू कराने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अंतिम फैसला टीम के हित में लिया जाएगा.

कोच ने कहा, "ब्रेविस हमारे लिए एक शानदार विकल्प हैं. उनके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं, जो शुरू से टीम के साथ हैं. हमें यह देखना होगा कि हैदराबाद के खिलाफ कौन सी प्लेइंग इलेवन सबसे बेहतर होगी. ब्रेविस का खेल पर क्या प्रभाव हो सकता है, यह भी हमारी चर्चा का हिस्सा है."

CSK की मिडिल ऑर्डर की चुनौती

चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. खास तौर पर मिडिल ऑर्डर में निरंतरता की कमी साफ दिखाई दे रही है. फ्लेमिंग ने माना कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम है और वे अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी इस बार पूरी तरह से लय में नहीं दिखी. खिलाड़ी 20-30 रन तो बना रहे हैं, लेकिन हमें उस एक बड़ी पारी की कमी खल रही है, जो 75+ रन की हो और टीम को मजबूत स्थिति में ले जाए. इस सीजन हमारा कोई बल्लेबाज अभी तक ऐ  डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी शायद इस कमी को पूरा कर सकते हैं."

Topics