IPL 2025: आईपीएल 2025 में येलो आर्मी यानी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. आठ मैचों में छह हार के साथ टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. फिर भी, सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बड़ा दावा किया है कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली यह टीम वापसी करेगी और प्लेऑफ में जगह बना सकती है. क्या चेन्नई वाकई 2010 जैसा कमाल दोहरा पाएगी?
बता दें कि इस सीजन चेन्नई को बड़ा झटका लगा है और उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके स्थान पर एमएस धोनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. आठ में से छह मैच हारने के बाद टीम मुश्किल में है. बल्लेबाजी में आक्रामकता की कमी और गेंदबाजी में लय न मिलने के कारण सीएसके कमजोर नजर आई है. हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए, लेकिन मुंबई ने इसे केवल 15.2 ओवर में ही चेज कर लिया. इस हार ने सीएसके की नेट रन रेट को और नुकसान पहुंचाया.
चेन्नई के खराब प्रदर्शन से फैंस निराश हैं, लेकिन सीईओ कासी विश्वनाथन ने हार नहीं मानी है. चेन्नई में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि इस बार हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन हमें शिवम दुबे जैसे शानदार खिलाड़ी और थाला (धोनी) जैसे कप्तान का साथ है. यह केवल समय की बात है, हम जल्द ही वापसी करेंगे."
आईपीएल 2010 में चेन्नई की स्थिति भी कुछ ऐसी ही थी. सात मैचों में केवल दो जीत के साथ टीम अंक तालिका में नीचे थी, लेकिन धोनी की अगुवाई में सीएसके ने शानदार वापसी की और फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराकर पहला खिताब जीता. उस जीत में धोनी की रणनीति और टीम की एकजुटता ने बड़ा रोल निभाया था.