Champions Trophy 2025

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की चोट के बीच मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव, साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को किया शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई को दोहरा झटका लगा है और जसप्रीत बुमराह की चोट की खबरों के बीच मुंबई को एक और झटका लगा है. दरअसल, मुंबई ने आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, अब वे चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर अफ्रीका के ही कोर्बिन बॉश तो टीम में शामिल किया है.

Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई को दोहरा झटका लगा है और जसप्रीत बुमराह की चोट की खबरों के बीच मुंबई को एक और झटका लगा है. दरअसल, मुंबई ने आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, अब वे चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर अफ्रीका के ही कोर्बिन बॉश तो टीम में शामिल किया है.

बता दें कि एक तरफ सभी टीमें 22 मार्च से शुरू होन रहे सीजन की तैयारी कर रही हैं, तो दूसरी तरफ एक के बाद एक खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं. ऐसे में इसी कड़ी में मुंबई को भी झटका लगा है और लिजाड विलियम्स चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मुंबई की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है और इससे पहले बुमराह के भी बाहर होने की खबरें सामने आई थी.

कोर्बिन बॉश को टीम में किया शामिल

विलियम्स के बाहर होने के बाद मुंबई ने अपनी टीम में कोर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है. इस खिलाड़ी ने एसए टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था और वे एमआई केपटाउन के लिए खेल रहे थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. विलियम्स चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और बॉश ने उनकी जगह ली है और वे मुंबई की टीम के साथ जल्द ही जुड़ जाएंगे.

बॉश का टी-20 करियर

अगर इस खिलाड़ी के टी-20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 86 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गेंदबाज ने 8.38 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 59 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 633 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.