menu-icon
India Daily

IPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग से नाम वापस लेने के बाद कार्बिन बॉश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं PSL का अपमान...'

IPL 2025: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कार्बिन बॉश ने PSL 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद उनके खिलाफ पीसीबी ने नोटिस भेजा था. इसी मामले में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और बॉश का कहना है कि उन्होंने अपने करियर को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Praveen
Corbin Bosch
Courtesy: Social Media

IPL 2025: साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर कार्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 से नाम वापस लेने के बाद चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि  यह फैसला पूरी तरह से उनके करियर के लिए था और उनका मकसद PSL का अपमान करना नहीं था. बॉश ने बताया कि मुंबई इंडियंस से जुड़ने का अवसर उनके प्रोफेशनल करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, खासकर इस फ्रेंचाइजी की क्रिकेट में प्रभाव को देखते हुए.

कार्बिन बॉश ने अपने बयान में यह भी कहा कि मुंबई इंडियंस में खेलना उनके लिए एक बड़ा करियर का सबसे बड़ा पल था. बता दें कि वे पीएसएल में पेशेवर जल्मी के साथ जुड़े थे. हालांकि, जब हमवतन खिलाड़ी लिजाड विलियम्स चोटिल हुए तो उनके स्थान पर मुंबई ने उनसे बात की और वे पीएसएल छोड़कर आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हो गए.

कार्बिन बॉश ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने कहा, "मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका मुझे सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि एक पेशेवर के तौर पर भी एक नई दिशा दे सकता था." बॉश को मुंबई इंडियंस के लिए लिज़ाड विलियम्स के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया था, और इसने उन्हें IPL 2025 में अपना करियर और बढ़ाने का एक सुनहरा मौका दिया.

PSL पर पड़ सकता है असर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस मामले को गंभीरता से देख रहा है और बॉश के फैसले पर विचार कर सकता है. PCB ने इस पर कहा है कि वह इस पूरे मामले की जांच करेगा और अगर जरूरी हुआ तो बॉश पर कोई प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि बोर्ड इस मामले में क्या कदम उठाता है और बॉश को किस प्रकार की सजा या सजा देने का निर्णय लेता है.

SA20 में भी दिखाया था बेहतरीन प्रदर्शन

बॉश ने हाल ही में SA20 लीग में MI केप टाउन के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट हासिल किए और बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया. उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिलाया.

Topics