मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया. 206 रनों का पीछा करते हुए, डीसी ने नौ गेंदें शेष रहते 193/7 रन बनाए, लेकिन लगातार तीन रन आउट होने के कारण मैच हार्दिक पांड्या की टीम के हाथ में चला गया. करुण नायर ने दिल्ली के लिए शानदार पारी खेली पर टीम को जीत नहीं दिला सके.
घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के दम पर तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करते हुए नायर ने इस मौके को शानदार अंदाज में पेश किया और सिर्फ 40 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन इस दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ तीखी नोकझोंक ने भी उतने ही लोगों का ध्यान खींचा.
यह घटना तब हुई जब करुण ने दूसरा रन पूरा करते समय नॉन-स्ट्राइकर छोर के पास बुमराह को धक्का दे दिया. यह मामूली टक्कर लग रही थी, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज इससे गुस्सा हो गए. दोनों के बीच बहस हुई. करुण अपना पक्ष बता रहे थे, लेकिन बुमराह को ये पसंद नहीं आया. जब गुस्सा बढ़ने लगा तो मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मामले को शांत कराया.
दिल्ली को आखिरी 12 गेंदों पर मात्र 23 रन की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बचे थे, लेकिन दिल्ली 12 रन से मैच हार गई. आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन रन आउट होने से टीम की हार तय हो गई. आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा सभी रन आउट के कारण आउट हो गए. इससे पहले, तिलक वर्मा ने 59 रन की पारी खेली.