IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नियमों में कुछ संशोधन किए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव धीमी ओवर गति से जुड़े नियमों में किया गया है. अब इस नए नियम से कप्तान को इस गति के लिए सीधे तौर पर सजा नहीं भुगतनी पड़ेगी. इसके लिए उसे डिमेरिट अंक दिए जाएंगे. मामूली मामलों में भी उसे सजा नहीं मिलेगी. अगर मामला गंभीर हुआ तो इसके लिए प्रतिबंध लगाया जाएगा.
डिमेरिट अंक प्रणाली होगा लागू
यह फैसला 20 मार्च 2025 को मुंबई स्थित BCCI कार्यालय में कप्तानों और मैनेजरों की बैठक में लिया गया. BCCI ने 10 फ्रेंचाइजी को सूचित किया कि अब धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का प्रतिबंध नहीं होगा. इसकी जगह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरह डिमेरिट अंक प्रणाली शुरू की गई है.
इन अंकों की गणना अगले तीन साल तक की जाएगी. एक आंतरिक संदेश में कहा गया है, "कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे, लेकिन धीमी ओवर गति के लिए मैच का प्रतिबंध नहीं होगा." लेवल 1 के अपराध के लिए मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट अंक लगाए जाएंगे. वहीं, लेवल 2 के अपराध, अगर बहुत गंभीर हैं, तो चार डिमेरिट अंक मिलेंगे.
कब से लागू होगा ये नियम
सूत्रों ने बताया कि मैच रेफरी हर चार डिमेरिट पॉइंट के लिए 100 फीसदी जुर्माना लगा सकता है. ये पॉइंट बाद में मैच खेलने में बाधा बन सकते हैं. लेकिन अभी धीमी ओवर गति के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा. पिछले मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे कप्तानों को इस नियम का सामना करना पड़ा था. वहीं, BCCI ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम 2027 तक जारी रहेगा. एक सूत्र ने बताया कि यह नियम आईपीएल में भी रहेगा, ताकि टीमें मैच के दौरान किसी खिलाड़ी को बदल सकें.