menu-icon
India Daily

वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर मचाया धमाल, बिहार सरकार ने इनाम देने की घोषणा

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेली और उन्होंने दुनिया को अपना फैन बना लिया है. ऐसे में अब उनकी पारी को देखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ही खुश हुए हैं और उन्होंने सूर्यवंशी को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की है.

Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: Social Media

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इस ऐतिहासिक पारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. नीतीश ने वैभव को फोन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है और वैभव 14 साल की उम्र में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. 

नीतीश कुमार ने की तारीफ और दिया इनाम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया सितारा बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वैभव ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से सभी को गर्व महसूस कराया है. नीतीश ने बताया कि उन्होंने 2024 में वैभव और उनके पिता से पटना में 1 अणे मार्ग पर मुलाकात की थी और तब उन्होंने वैभव को शुभकामनाएं दी थीं. इस शतक के बाद उन्होंने वैभव को फोन पर बधाई दी और बिहार सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. नीतीश ने उम्मीद जताई कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए रिकॉर्ड बनाएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.

वैभव की मेहनत और सपनों की उड़ान

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी, जो खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं, ने वैभव को छोटी उम्र से ही कोचिंग दी. वैभव ने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने पिता के बनाए नेट्स पर प्रैक्टिस की.

सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. इसके बाद 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक बनाकर सुर्खियां बटोरीं. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद वो आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने.

Topics