IPL 2025, Lockie Ferguson injury Update: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार खेल दिखाया है. हालांकि, हैदराबाद ने उनके खिलाफ 246 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. ऐसे में ये टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है. इस मुकाबले से पहले पंजाब को बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
फर्ग्युसन का बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि उनके न होने से अब सारा भार अर्शदीप सिंह पर आने वाला है. टीम के पास फर्ग्युसन के रूप में एक बाहतरीन पेसर का विकल्प था लेकिन उनकी चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि पंजाब की गेंदबाजी इस सीजन कमजोर दिखाई दे रही है और लॉकी का बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.
फर्ग्युसन अब आधिकारिक तौर पर इस सीजन से बाहर हो चुके हैं और वे पूरे आईपीएल के दौरान खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वे चोटिल हुए थे और उस मैच में 2 गेंदें डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद वे गेंदबाजी के लिए वापस नहीं आ सके और अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
स्टार कीवी पेसर का चोटों से नाता रहा है और वे कई बार चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. मेगा इवेंट के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में इंजरी से वापसी की और अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया लेकिन अब वे पंजाब के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.
पंजाब की टीम अब कोलकाता के खिलाफ मुल्लांपुर के स्टेडियम में भिड़ने वाली है. बता दें कि पंजाब के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बहुत ही जरूरी है. तो वहीं कोलकाता भी इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी.