IPL 2025: प्लेयर्स की चोट ने लखनऊ की बढ़ाई टेंशन, एक साथ 3 खिलाड़ी हुए चोटिल
IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरु होने में बस एक दिन बचा है और इससे पहले लखनऊ सुर जायंट्स की टेंशन बढ़ती जा रही है. लखनऊ के एक खिलाड़ी नहीं बल्कि तीन प्लेयर चोटिल हो गए हैं. इसमें मोहसिन खान, मयंक यादव और आकाश दीप का नाम शामिल है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरु होने में बस एक दिन बचा है और इससे पहले लखनऊ सुर जायंट्स की टेंशन बढ़ती जा रही है. लखनऊ के एक खिलाड़ी नहीं बल्कि तीन प्लेयर चोटिल हो गए हैं. फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी चिंता ये है कि इसमें उनके मुख्य गेंदबाज शामिल हैं. खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की चिंता पहले से ही टीम के मेंटोर जहीर खान जाहिर कर चुके हैं.
लखनऊ ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की नीलामी में 27 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन गेंदबाजों की चोट ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. युवा पेसर मोहसिन खान चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. तो वहीं मयंक यादव की चोट को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं है. इस तरह से लखनऊ की पेस बैट्री पूरी तरह से कमजोर दिखाई दे रही है.
LSG के तीन खिलाड़ी हुए चोटिल
मोहसिन खान चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. तो वहीं मयंक यादव भी अब तक चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं. ऐसे में वे आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. मयंक आईपीएल 2024 के दौरान भी सिर्फ 3 मैच ही खेल सके थे और उसके बाद बाहर हो गए थे. तो वहीं इस बार वे सीजन की शुरुआत से पहले ही चोटिल हैं और उनके फिट होने की संभावना बहुत ही कम है.
आकाश दीप के खेलने पर भी संदेह
मोहसिन खान और मयंक यादव के अलावा आकाश दीप के भी चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. वे भी चोट की वजह से पहले कुछ मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. हालांकि, उनके सीजन के दौरान फिट होने की उम्मीद है लेकिन वे कब तक मैच के उपलब्ध होंगे, इसको लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में इन खिलाड़ियों की चोट को देखें तो कप्तान पंत के लिए ये टूर्नामेंट आसान नहीं होने वाला है.
Also Read
- IPL 2025: मोहसिन खान चोट की वजह से हुए बाहर, लखनऊ ने CSK को चैंपियन बनाने खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा
- GT IPL 2025 Full Schedule: कब-कहां और किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी गिल एंड कंपनी, वेन्यू से लेकर स्क्वाड तक देखें पूरी डिटेल्स
- LSG IPL 2025 Full Schedule: पंत की कप्तानी में कमाल करेंगे लखनऊ के जायंट्स! मैच टाइमिंग से लेकर वेन्यू और स्क्वाड तक, देखें पूरी जानकारी