IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च, शनिवार को होने जा रहा है. इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच शानदार मुकाबला ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन के शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई ने IPL के सुपर ओवर के नियम में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनकी जानकारी हाल ही में हुई कैप्टन्स मीटिंग में दी गई.
बीसीसीआई ने सुपर ओवर के नियम में कुछ बदलाव किए हैं. दरअसल, अब तक के नियम क् मुताबिक अगर सुपर ओवर भी टाई होता है., तो तब तक सुपर ओवर चलता रहता, जब तक मैच का नतीजा न निकल जाए. हालांकि, अब इसके नियम में एक बदलाव किया गया है और सुपर ओवर मैच के खत्म होने के बाद 1 घंटे तक ही चल सकेगा.
इस बदलाव के मुताबिक पहला सुपर ओवर मैच के खत्म होने के 10 मिनट के अंदर शुरू होना चाहिए. यदि पहला सुपर ओवर भी टाई रहता है, तो दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के अंदर शुरू किया जाएगा. बीसीसीआई का यह मानना है कि एक घंटे के भीतर विजेता का फैसला हो जाना चाहिए, और इसके लिए समयसीमा तय की गई है.