menu-icon
India Daily

राजस्थान के कप्तान पर BCCI ने ठोक दिया लाखों रुपये का जुर्माना, एक गलती पड़ गई भारी

Riyan Parag fined Rs 12 lakh: रविवार को बीसीसीआई ने राजस्थान के कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 BCCI punishes Rajasthan Royals skipper Riyan Parag fined Rs12 lakh breach IPL Code of Condu
Courtesy: Social Media

Riyan Parag fined Rs 12 lakh: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार (30 मार्च) को आईपीएल 2025 के  मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराया. हालांकि इस जीत के बावजूद, उनकी टीम के कप्तान रियान पराग को एक बड़ा झटका लगा है. पराग पर धीमी ओवर गति के कारण BCCI ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

धीमी ओवर गति के चलते रियान पराग पर लगा 12 लाख जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स को अपनी पारी के 20 ओवर निर्धारित समय में पूरा करने में नाकामयाबी मिली. इसके कारण रियान पराग पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया. आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पराग को 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत नियम

आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, "रियान पराग, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. यह उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, इसलिए उन्हें 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा."

बसीसीआई का नया नियम

इस सीजन से पहले, बीसीसीआई ने आईपीएल में कप्तानों के लिए एक नया नियम लागू किया था. इस नियम के अनुसार, कप्तानों को धीमी ओवर गति के लिए बैन नहीं लगाया जाएगा, बल्कि उन्हें डेमेरिट प्वाइंट्स मिलेंगे. अगर किसी कप्तान के पास एक सीजन में 4 डेमेरिट प्वाइंट्स हो जाते हैं, तो उन्हें एक मैच से बैन का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, यह नियम धीमी ओवर गति के लिए तत्काल मैच बैन लागू नहीं करेगा.

MI कैप्टन हार्दिक पांड्या पर लगा था एक मैच का बैन

हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में धीमी ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगाया गया था, जिसके चलते वह आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे.  बीसीसीआई ने 2025 के मौजूदा टूर्नामेंट से पहले यह पुष्टि की कि अब यदि किसी टीम का ओवर-रेट धीमा होता है, तो कप्तान को प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा. इसके बजाय, उस अपराध की गंभीरता के आधार पर कप्तान को डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे.

Topics