Delhi Assembly Elections 2025

IPL 2025: अब ये मनमानी नहीं कर पाएंगे विदेशी खिलाड़ी, गलती करते ही लगेगा 2 सीजन का बैन

IPL 2025 के लिए एक ऐसा नियम लाया गया है, जिससे अब विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी पर अंकुश लगेगा और टीमें अपनी योजना के अनुसार खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकेंगी. जानिए इस नियम के बारे में...

Twitter
India Daily Live

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों का जमकर इधर-उधर होना तय है. ऑक्शन से पहले प्लेयर्स के रिटेंशन को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है. इस बार टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें 1 खिलाड़ी को राइट टू मैच (RTM) कार्ड के जरिए वापस टीम में लाने की अनुमति होगी.

विदेशी खिलाड़ियों पर सख्ती

IPL 2025 में BCCI एक नए नियम के साथ आया है, जो विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी पर नियंत्रण लगाएगा, पिछले कुछ सीजन में देखा गया कि कई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन के बाद लीग शुरू होने से ठीक पहले खुद को टूर्नामेंट से हटा लेते थे. इससे फ्रेंचाइजी को नुकसान होता था, क्योंकि उन्होंने अपने स्क्वाड की योजना इन खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द बनाई होती थी. उदाहरण के तौर पर, आईपीएल 2024 से पहले केकेआर के लिए जेसन रॉय ने ऐसा किया था, जिससे अंतिम समय पर फिल साल्ट को शामिल करना पड़ा था.

मिलेगी ये सजा

अब नए नियम के तहत, अगर कोई खिलाड़ी नीलामी के बाद नाम वापस लेता है, तो उसे अगले 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और ऑक्शन से बैन कर दिया जाएगा. यह नियम फ्रेंचाइजियों को इस समस्या से बचाने के लिए लाया गया है.

नए नियम की जरूरत क्यों पड़ी?

फ्रेंचाइजियों को आईपीएल सीजन शुरू होने से ठीक पहले खिलाड़ियों के हटने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ता था. इस कारण से उन्होंने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से शिकायत की थी. इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए BCCI ने यह नया नियम लागू किया है, ताकि टीमें अंतिम समय में किसी संकट का सामना न करें.