IPL 2025: BCCI ने गेंदबाजों की कर दी मौज, 5 साल बाद लार पर लगा बैन हटाया, बल्लेबाजों के आएंगे बुरे दिन!

IPL  2025 से पहले BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. BCCI ने मैदान मे गेंद पर सलाइवा (लार) लगाने से बैन हटा दिया है. अब खिलाड़ी गेंद पर लार लगा सकते हैं. I

Imran Khan claims
x

BCCI lifts ban on using saliva: IPL  2025 से पहले BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. BCCI ने मैदान मे गेंद पर सलाइवा (लार) लगाने से बैन हटा दिया है. अब खिलाड़ी गेंद पर लार लगा सकते हैं. IPL के नए सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानों की बैठक में इस पर चर्चा की गई थी. बैठक में 10 कप्तानों को नए सीजन की शुरुआत से पहले नियमों और प्रसारण मीडिया प्रतिबद्धताओं के बारे में जानकारी दी गई थी. 

यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि कोविड-19 महामारी के बाद से ICC ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. इस निर्णय से तेज गेंदबाजों की गेंद को रिवर्स स्विंग करने की क्षमता पर असर पड़ा था. साथ ही यहीं नियम IPL और दुनिया भर के विभिन्न टी20 टूर्नामेंटों में भी लागू किया गया था. 

BCCI ने पर लार लगाने से हटाया बैन 

रिपोर्टों के मुताबिक, नए IPL सीज़न से पहले लार पर बैन हटा दिया गया है. इसके साथ ही यह टूर्नामेंट महामारी के बाद से लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट आयोजन बन गया है. यह फैसला गेंदबाजों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.आईपीएल 2025 के कुछ महत्वपूर्ण नियम बदलावों से टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के वर्चस्व वाली शैली में बदलाव देखने को मिल सकता है.

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में बताया था कि कैसे उन्होंने अक्सर गेंदबाजों को गेंद पर लार का इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर चर्चा की थी. दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के बाद शमी ने कहा, 'हम हमेशा अधिकारियों से अनुरोध करते रहते हैं कि वे हमें लार का इस्तेमाल करने की अनुमति दें ताकि मैच के दौरान स्विंग और रिवर्स का खेल चल सके."

India Daily