menu-icon
India Daily

IPL 2025: अंपायर से बहस करना राजस्थान के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को पड़ा भारी, BCCI ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना

IPL 2025, DC vs RR: दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल को फोर्थ अंपायर से बहस करते हुए देखा गया था. इसके बाद अब BCCI ने उनके ऊपर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है और एक डेमेरिट पॉइंट भी दिए हैं.

Munaf Patel
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs RR: दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजr कोच मुनाफ पटेल अंपायर से बहस में उलझ गए. इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुनाफ पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और साथ ही एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है.

यह घटना दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले की है. मुनाफ पटेल को मैच के दौरान चौथे अंपायर से तीखी बहस करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुनाफ को हाथों के इशारों के साथ अंपायर से जोरदार बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह बहस मुनाफ द्वारा एक 12वें खिलाड़ी के जरिए मैदान पर ड्रिंक्स के साथ कुछ निर्देश भिजवाने को लेकर हुई.

BCCI ने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत की कार्रवाई

BCCI की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मुनाफ पटेल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 का उल्लंघन किया है, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से जुड़ा है. मुनाफ ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी के फैसले को स्वीकार कर लिया है. यह लेवल 1 का उल्लंघन माना गया है, जिसमें मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

राजस्थान की मुकाबले में हार

इस मुकाबले में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे और फिर राजस्थान ने भी 188 रन बना लिए और मुकाबला टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत हासिल की.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं मुनाफ पटेल

मुनाफ पटेल भारत की 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2006 से 2011 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और इस दौरान 13 टेस्ट में 35, 70 वनडे में 86 और 3 टी20 में 4 विकेट अपने नाम किए. वर्ल्ड कप 2011 में उन्होंने 11 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Topics