menu-icon
India Daily

IPL 2025: पंजाब के ओपनर को ऑउट करने के बाद जोश में होश गंवाना दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, BCCI ने ठोक दिया जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश सिंह राठी पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. पंजाब किंग्स ने मैच जीता, 172 रनों का पीछा करते हुए 22 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Digvesh Rathi and Priyansh Arya
Courtesy: social media

Digvesh Rathi's Kesrick Williams Like Celebration: IPL 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा खिलाड़ी दिग्वेश सिंह राठी के लिए रात कुछ खास नहीं रही. उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में अपनी टीम को एक बढ़िया शुरुआत दिलाई, लेकिन उनका जश्न काफी महंगा साबित हुआ.

दिग्वेश ने अपनी IPL की तीसरी मैच में ही पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को अपने पहले ही ओवर में आउट किया, जिससे लखनऊ को शुरुआती सफलता मिली. लेकिन उनका जश्न कुछ ऐसा था, जो दर्शकों और अंपायरों की नजरों में आ गया. राठी ने प्रियंश को 'नोटबुक-पेन' जैसा जश्न दिखाया जो आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन था.

25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

इस जश्न के बाद, डिग्वेश को 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला. आईपीएल ने मंगलवार रात एक बयान जारी करते हुए कहा, 'दिग्वेश सिंह राठी, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज को उनकी टीम के मैच में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट मिला.'

'फ्लाइंग किस' जश्न के लिए जुर्माना

आईपीएल के अनुसार, दिग्वेश ने लेवल 1 की अपराध के तहत आर्टिकल 2.5 को स्वीकार किया और मैच रेफरी के निर्णय को स्वीकार किया. यह पहला मामला नहीं है, जब किसी खिलाड़ी को इस तरह के जश्न के लिए जुर्माना हुआ हो. पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा को भी 'फ्लाइंग किस' जश्न के लिए जुर्माना लगाया गया था, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट किया था. उस मामले में हर्षित राणा को 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था.

दिग्वेश राठी ने IPL में की शानदार शुरुआत

दिग्वेश राठी ने आईपीएल में अपनी शुरुआत शानदार की थी, अब तक उन्होंने पांच विकेट लिए हैं और अपनी टीम के लिए अहम विकेट हासिल किए हैं. हालांकि, इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने 172 रन के लक्ष्य को आसानी से 22 गेंदें पहले हासिल कर लिया. प्रब्सिमरन सिंह ने धमाकेदार 69 रन बनाए, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी खेली. लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बना पाई, जो पंजाब के मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन के सामने काफी कम साबित हुआ.