Devdutt Padikkal record: IPL 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और RR को 173/4 पर रोक दिया. RR के लिए यशस्वी जायसवाल ने 75 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन RCB की बल्लेबाजी ने बाजी मार ली.
RCB की जीत में ओपनर फिल साल्ट और विराट कोहली की अहम भूमिका रही. साल्ट ने 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कोहली 62 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने मिलकर मजबूत साझेदारी की, जिसने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की नींव रखी. इस साझेदारी की बदौलत RCB ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
देवदत्त पडिक्कल ने बनाया रिकॉर्ड
मैच में देवदत्त पडिक्कल ने भी शानदार योगदान दिया और 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी के साथ उन्होंने RCB के लिए IPL में 1,000 रन पूरे कर लिए और विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. पडिक्कल का RCB के साथ सफर 2020 में शुरू हुआ था, जहां उन्होंने डेब्यू सीजन में 473 रन बनाकर इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड जीता था. अन्य फ्रेंचाइजी के साथ खेलने के बाद 2025 में RCB में उनकी वापसी हुई.
RCB के अभियान को बल
पडिक्कल की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत बल्कि RCB के IPL 2025 अभियान के लिए भी महत्वपूर्ण है. दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता टीम की बल्लेबाजी को गहराई देती है. 24 साल के पडिक्कल ने अपनी पारी के बाद फ्रेंचाइजी के प्रति प्यार जताया. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि मैं आगे भी रन बनाना जारी रखूंगा. मुझे इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद है और मैं वास्तव में इस फ्रेंचाइजी की परवाह करता हूं और उम्मीद है कि मैं उनके लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगा."