IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर पहले कुछ मैचों से हुआ बाहर!
IPL 2025: अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी अब तक पंजाब के साथ नहीं जुड़े हैं. इसको लेकर अक बड़ी अपडेट सामने आई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उमरजई निजी कारणों की वजह से अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं. हालांकि, वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे और अभ्यास करते हुए भी नजर आने वाले हैं.
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं. इसके लिए मंच सज चुका है और इसकी शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. तो वहीं कुछ प्लेयर्स अपनी टीम की चिंता बढ़ा रहे हैं क्योंकि वे अन्य कारणों की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़ पा रहे हैं.
इसी कड़ी में पंजाब किंग्स की टीम भी शामिल है और उन्हें एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पंजाब के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई देरी से टीम के साथ जुडेंगे. आईपीएल के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी जुड़ चुके हैं और अभ्यास कर रहे हैं. हालांकि, उमरजई को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. वे टीम के साथ अब तक नहीं जुड़े हैं और इसका कारण भी सामने आया है.
अजमतुल्लाह उमरजई को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी अब तक पंजाब के साथ नहीं जुड़े हैं. इसको लेकर अक बड़ी अपडेट सामने आई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उमरजई निजी कारणों की वजह से अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं. हालांकि, वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे और अभ्यास करते हुए भी नजर आने वाले हैं.
टीम के बाकी सदस्य फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं और अभ्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स के पहले मैच से 4 दिन पहले उमरजई भी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. बता दें कि आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है. तो वहीं पंजाब अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में खेलती हुई दिखाई देनी वाली है. इस मुकाबले से 4 दिन पहले यानी 21 मार्च को वे टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
पंजाब के लिए नई शुरुआत
आईपीएल 2025 में पंजाब के लिए नई शुरुआत होने वाली है. इस बार टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करते हुए दिखाई देने वाले हैं. अय्यर को पीबीकेएस ने आईपीएल की नीलामी में 26.75 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था.