menu-icon
India Daily

IPL 2025 Auction: जितेश शर्मा को मिली 5400 फीसदी ज्यादा रकम, तो किसको हुआ सबसे बड़ा घाटा, पूरी लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश

IPL 2025 के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें कुछ खिलाड़ी अपने पिछले दाम से कई गुना ज्यादा महंगे दाम में बिके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ियों के दामों में कई गुना घटोतरी देखी गई है. आइए देखते हैं किस खिलाड़ी को फायदा और किसको नुकसान हुआ है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
IPL 2025 Auction
Courtesy: Social Media

IPL 2025  मेगा ऑक्शन खत्म हो गया. जिसमें 10 टीमों के मालिकों ने अपने टीम के खिलाड़ियों पर जमकर पैसे खर्च किए. सऊदी के जेद्दा में चल रहे इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 182 खिलाड़ियों की 639.15 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई. जिसमें सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ीऋषभ पंत रहें.

इस बार का मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प रहा. कुछ खिलाड़ियों को पिछले कीमत की तुलना में काफी बड़ा रकम मिला. वहीं कुछ खिलाड़ियों के कीमत में भारी गिरावट देखी गई. केकेआर ने इस बार  वेंकटेश अय्यर को  23.75 करोड़ रुपये में खीरदा है. हालांकि इससे पहले 2022 में उन्हें 8 करोड़ में रिटेन किया गया था.

इस ऑक्शन में किसका फायदा-किसका नुकसान?

हम एक बार इस ऑक्शन में खरीद गए खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं. यह जानने की कोशिश करते हैं कि किस खिलाड़ी की कीमत दोगुनी हो गई है और किसे नुकसान हुआ है. 

जितेश शर्मा

RCB ने जितेश शर्मा को  11 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले उनकी कीमत केवल 20 लाख रुपये थी. जिसका मतलब है कि जितेश शर्मा को 5400% की बढ़ोतरी मिली है. जितेश ने 14 मैचों में 187 रन बनाए हैं.

आकाश दीप

भारतीय टेस्ट टीम में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले उन्हें RCB 20 लाख रुपये में खरीदा था. अब उन्हें लगभग 3900% की बढ़ोतरी मिली है. 

नूर अहमद

CSK ने नूर अहमद को सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीद है. टीम ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले उन्हें 30 लाख रूपये में खरीदा गया था. उनके कीमत में 3233% की बढ़ोतरी हुई है. 

तुषार देशपांडे

CSK पिछले सीजन में तहलका मचाने वाले खिलाड़ी तुषार देशपांडे को नहीं खरीद पाई. उनके जगह पर RR ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले उनकी कीमत  20 लाख रुपये थी. जिसका मतलब है कि देशपांडे को 3150 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है. 

कुमार कुशाग्र

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी कुमार कुशाग्र को  7.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. अब उन्हें उन्हें गुजरात टाइटन्स ने महज 65 लाख रुपये में खरीदा है. जिसका मतलब है कि पिछली बार से उनके दाम में 91 प्रतिशत की घटोतरी हुई है. 

अनुज रावत

RCB की ओर से खेलने वाले अनुज रावत को इस बार GT ने उनके बेस प्राइस 30 लाख में ही बेचा गया है. 

समीर रिजवी
CSK की ओर से पिछले साल खेलने वाले खिलाड़ी समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 95 लाख में खरीदा है. इससे पहले उनकी कीमत 8.40 करोड़ रुपये थी