IPL 2025 Auction: आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन आखिरकार खत्म हो गया है. ऑक्शन खत्म होने के साथ सभी 10 टीमों ने अपनी स्क्वॉड को पूरा किया. इस दौरान कई बड़े नामों को नई टीमों में जगह मिली, जैसे भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कागिसो रबाडा और युजवेंद्र चहल. लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई भी टीम नहीं खरीदी. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में
केन विलियमसन: पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान केन विलियमसन को ₹2 करोड़ की बेस प्राइस में भी कोई खरीदार नहीं मिला. पिछले दो सालों में उन्होंने केवल 3 मैच खेले, जिसमें महज 27 रन बनाए.
भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखे गए प्रिथ्वी शॉ को ₹75 लाख की बेस प्राइस में भी कोई टीम नहीं मिली. पिछले सीजन में शॉ ने 8 मैचों में 198 रन बनाए थे, लेकिन उनका औसत केवल 24.75 और स्ट्राइक रेट 163.64 रहा.
आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर को ₹2 करोड़ की बेस प्राइस में भी कोई खरीदार नहीं मिला. वह पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे और फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंटेटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं.
सभी को हैरान कर देने वाली खबर ये थी कि शार्दुल ठाकुर ₹2 करोड़ की बेस प्राइस में भी अनसोल्ड रहे. पिछली आईपीएल सीजन में उन्होंने 9 मैचों में केवल 5 विकेट ही लिए थे और उनका इकोनॉमी रेट 9.76 था, जिसका असर उनकी बोली पर पड़ा.
पिछले कुछ समय से कमज़ोर प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की आईपीएल में भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. उन्हें ₹2 करोड़ की बेस प्राइस में भी कोई खरीदार नहीं मिला.