IPL 2025

IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने पलट दी हारी हुई बाजी, दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. 210 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शुरुआत में कुछ झटके लगे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया. जब अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी और केवल एक विकेट बाकी था.

Imran Khan claims
Social Media

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया है. इस हाई-स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने 210 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरा कर लिया. इस जीत के हीरो बने युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा, जिन्होंने नाबाद 66 रन की धमाकेदार पारी खेली और छक्के के साथ दिल्ली को यादगार जीत दिलाई.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. 210 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शुरुआत में कुछ झटके लगे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया. जब अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी और केवल एक विकेट बाकी था, तब मैदान पर जबरदस्त तनाव था.

आखिरी ओवर का रोमांच

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शाहबाज अहमद को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी. पहली ही गेंद पर पंत ने मोहित शर्मा को स्टंपिंग करने का मौका गंवा दिया, जिससे दिल्ली को राहत मिली. इसके बाद मोहित ने एक रन लेकर स्ट्राइक आशुतोष को दे दी. तीसरी गेंद पर आशुतोष ने जोरदार छक्का जड़ते हुए मैच का नाटकीय अंत कर दिया.

आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली

युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जुटाए. उन्होंने मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखा और मैच को दिल्ली के पक्ष में मोड़ने में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज इस मुकाबले में खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. हालांकि, उन्होंने बीच-बीच में विकेट चटकाए लेकिन आखिरी ओवर में रणनीतिक चूक भारी पड़ी. 

India Daily