IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने अपनी शानदार पारी से सभी का ध्यान खींचा. 24 मार्च को उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में 31 गेंदों पर 66 रन बनाकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और उन्होंने शहबाज अहमद की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का मारा और दिल्ली को एक यादगार जीत दिला दी.
ऐसे में अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उनकी सफलता का राज क्या है. बता दें कि आशुतोष ने पिछले साल भी शानदार प्रदर्शन किया था और पंजाब के लिए अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. हालांकि, पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और नीलामी में दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.
आशुतोष शर्मा ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए कहा, "मैं जब भी मैदान पर उतरता हूं तो क्लियर मानसिकता के साथ खेलता हूं. मेरे लिए हर गेंद पर एक सही शॉट खेलने की कोशिश होती है. जब मेरी बल्लेबाजी का मौका आता है तो मैं सिर्फ गेंद को हिट करने पर ध्यान देता हूं. इससे मुझे बड़ा शॉट खेलने में मदद मिलती है. मैं स्पिनर्स के खिलाफ विशेष रूप से अभ्यास करता हूं, ताकि मैच में आने पर आसानी से अच्छा खेल सकूं."
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के साथ उनकी बातचीत को लेकर आशुतोष शर्मा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है. वे इतने बड़े खिलाड़ी रहे हैं और उनकी बातों का बहुत महत्व है. नेट सेशन के दौरान उनके अनुभव और विचार हमारे लिए बहुत मददगार होते हैं. जब भी हमें उनके साथ बातचीत करने का मौका मिलता है, तो हम उनसे कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते हैं."
दिल्ली कैपिटल्स अब आगामी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने जा रही है, जो रविवार, 30 मार्च को विशाखापत्तनम में होगा. आशुतोष शर्मा की फॉर्म और उनका आत्मविश्वास दिल्ली के लिए आगे चलकर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.