IPL 2025: नेहरा जी के नए 'अवतार' का वीडियो आया सामने, नेट्स में ये काम करते आए नजर

IPL 2025: गुजरात को अपना अगला मैच मुंबई के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं. इसका वीडियो सामने आया है.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें एक रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि, उनके लिए अगला मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वे मुंबई के खिलाफ भिड़ने वाले हैं. ऐसे में इस मुकाबले से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने मोर्चा संभाल लिया है.

बता दें कि नेहरा जी की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो इस समय इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. गुजरात की गेंदबाजी पिछले मुकाबले में कुछ खास नही रही थी और उनके खिलाफ पंजाब ने 243 रन बना लिए थे. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्हें गेंदबाजी में सुधार करना होगा. 

नए अवतार में दिखे आशीष नेहरा

दरअसल, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. इसका वीडियो गुजरात टाइटंस ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में नहरा को गेदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, वे इस समय कोच की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी वे गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पंजाब के खिलाफ 11 रनों से हार

गुजरात को अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए थे. इसके बाद गुजरात की टीम ने भी 232 रन बना लिए थे और 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई के खिलाफ मुकाबला

गुजरात का अगला मुकाबला मुंबई के खिलाफ होना है और ये मैच शनिवार को खेला जाना है. ऐसे में इस मैच में गुजरात पूरा जोर लगाकर जीत हासिल करना चाहेगी ताकि वे अंक तालिका में प्वाइंट हासिल कर सकें.

India Daily