menu-icon
India Daily

IPL 2025: कोलकाता को लगातार मिलती हार के लिए जिम्मेदार हैं आंद्रे रसेल! पूर्व भारतीय दिग्गज ने उठाया सवाल

IPL 2025: कोलकाता की टीम आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने दावा किया है कि आंद्रे रसेल का ठीक से उपयोग नहीं कर पाना केकेआर की हार का कारण है.

Andre Russell
Courtesy: Social Media

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन निराशाजनक रहा है. पिछले साल की चैंपियन टीम इस बार अंक तालिका में निचले हिस्से में संघर्ष कर रही है. पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने टीम की इस खराब स्थिति के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के गलत उपयोग को जिम्मेदार ठहराया है. 

उनका मानना है कि रसेल को बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में मौका नहीं दिया जा रहा, जिससे टीम को नुकसान हो रहा है. बता दें कि कोलकाता ने पिछले साल आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी लेकिन इस बार उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

आंद्रे रसेल का खराब फॉर्म

आंद्रे रसेल, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने 8 मैचों में केवल 45 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रन रहा है. गेंदबाजी में भी उन्होंने 6 विकेट लिए, लेकिन वह मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं दे पाए. रसेल का यह फॉर्म केकेआर की हार का एक बड़ा कारण माना जा रहा है.

रसेल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की जरूरत

अनिल कुंबले का मानना है कि केकेआर की मैनेजमेंट को रसेल पर ज्यादा भरोसा दिखाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाए ताकि वह मध्य overs में खेल को नियंत्रित कर सकें. कुंबले ने एक उदाहरण देते हुए कहा, "पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में, जब केकेआर को तेजी से रन चाहिए थे, तब रसेल को जल्दी भेजा जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब तक रसेल क्रीज पर आए, तब तक गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ी."

कुंबले ने आगे कहा, "रसेल को मौका देना जरूरी है. अगर वह पहली गेंद पर आउट भी हो जाएं, तो भी पीछे बल्लेबाजी बची रहती है. लेकिन हर बार 17-18 रन प्रति ओवर के रन रेट का इंतजार करना ठीक नहीं. केकेआर को इस पर काम करना होगा."

Topics