menu-icon
India Daily

IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में परफॉर्म करेंगी अन्नया पांडे, जानें कब होगा मेगा सेलिब्रेशन

IPL 2025: मुंबई और कोलकाता की टीम वानखेड़े स्टेडियम में 31 मार्च को आमने-सामने आने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले वानखेड़े में मेगा सेलिब्रेशन होने वाला है और बॉलीवुड की अदाकारा अन्नया पांडे परफॉर्म करती हुई दिखाई देने वाली हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
ANANYA PANDAY
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांच में अब एक नया मोड़ आ गया है क्योंकि बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा अन्नया पांडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देने जा रही हैं. 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से पहले अन्नया पांडे का यह परफॉर्मेंस फैंस के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा. आइए जानते हैं इस इवेंट के बारे में पूरी जानकारी.

अन्नया पांडे के परफॉर्मेंस का समय 6:30 PM निर्धारित किया गया है, जो कि मैच के एक घंटे पहले होगा. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच 7:30 PM से शुरू होगा. इस समय पर अन्नया पांडे का लाइव परफॉर्मेंस स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने वाला है. आईपीएल की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस खबर का ऐलान किया गया, जिससे फैंस में हलचल मच गई है.

आईपीएल 2025 का धमाकेदार ओपनिंग और वानखेड़े में सितारे

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में एक भव्य उद्घाटन समारोह से हुई थी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, पंजाबी रैपर करण औजला और मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता था. अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी सितारों का जलवा देखने को मिलेगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी इस बार परफॉर्म करने वाली हैं, जो और भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी.

इस बार आईपीएल में एक नया पहलू जोड़ा गया है. पहले केवल उद्घाटन मैच में ही आधिकारिक समारोह आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार हर वेन्यू पर विशेष परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, जिससे टूर्नामेंट और भी मनोरंजक बन जाएगा.

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की हालिया स्थिति

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में खास नहीं रही है. उन्होंने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना किया है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली, और दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स से 36 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Topics