IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी जारी कर दी है. जिसके तहत इस बार सभी फ्रेंचाइजियों को अपने मौजूदा स्क्वॉड से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा. 6 में से 5 प्लेयर कैप्ड (भारतीय या विदेशी) हो सकते हैं, जबकि 1 अनकैप्ड को रिटेन करना जरूरी होगा. ऐसे में सवाल ये है कि अब टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट कब जारी होगी? इस पर भी बड़ा अपडेट आया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने का टाइम दिया गया है. इसके बाद रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
कैप्ड खिलाड़ियों में कौन शामिल होगा?
आईपीएल 2025 में कैप्ड खिलाड़ियों में कौन शामिल होगा? इसे लेकर जो जानकारी सामने आई है वो ये है कि अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करता है, तो वह कैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. उदाहरण के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में मयंक यादव, हर्षित राणा और नीतीश कुमार को मौका मिला है, अगर इनमें से कोई डेब्यू करता है तो वो कैप्ड श्रेणी में आएगा, अभी तक यह अनकैप्ड प्लेयर हैं.
आईपीएल 2025 के लिए कब होगा मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन दिसंबर 2024 या फरवरी 2025 में हो सकता है. इस बार मेगा ऑक्शन 2 दिन तक चलेगा.