menu-icon
India Daily

IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में CSK के नूर अहमद को छोड़ा पीछे, पहले नंबर पर बनाई जगह; देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 LSG VS SRH: शार्दुल ठाकुर ने कल रात अपने शानदार प्रदर्शन से CSK के नूर अहमद को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर पर्पल कैप स्टैंडिंग में टॉप स्थान पर पहुंच चुके हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IPL 2025 Purple Cap
Courtesy: Social Media

IPL 2025: 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था. इस दौरान शार्दुल ठाकुर के शानदार प्रर्दशन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 5 विकेट से जीत दर्ज की और गुरुवार (27 मार्च) तक आईपीएल 2025 में पर्पल कैप स्टैंडिंग में  टॉप पर पहुंचने में भी भारतीय की मदद की. 

मोहसिन खान के चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर को LSG टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था. शार्दुल ठाकुर ने मैच में 4 ओवर में 34 रन दिए और 4 विकेट लिए.  

नूर अहमद को छोड़ा पीछे

शार्दुल ठाकुर ने कल रात अपने प्रदर्शन से CSK के नूर अहमद को पीछे छोड़ दिया है, इसलिए हाल में पर्पल कैप स्टैंडिंग में टॉप पर हैं. इंडियन फास्ट बॉलर ने शानदार शुरुआत की और लगातार दो गेंदों पर SRH के धमाकेदार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट किया. 

IPL 2025 – पर्पल कैप

स्थान

प्लेयर

टीम

मैच

विकेट

इकॉनमी

एवरेज

1

शार्दुल ठाकुर

LSG

2

6

8.83

8.83

2

नूर अहमद

CSK

1

4

4.5

4.5

3

क्रुणाल पंड्या

RCB

1

3

7.25

9.66

4

खलील अहमद

CSK

1

3

7.5

7.25

5

वरुण चक्रवर्ती

KKR

2

3

7.5

20

6

साई किशोर

GT

1

3

7.5

10

7

विग्नेश पुथुर

MI

1

3

8

10.66

8

दिग्वेश राठी

LSG

2

3

8.87

23.66

9

तुषार देशपांडे

RR

2

3

17

10.2

10

हर्षल पटेल

SRH

3

2

10.33

20.66

शार्दुल ने टॉप पर बनाई टॉप पर जगह

इसके बाद  शार्दुल ठाकुर को डेथ ओवरों में वापस शामिल किया गया, जहां उन्होंने फिर से शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने पैट कमिंस और मोहम्मद शमी को आउट करके अपने स्पेल को शानदार तरीके से समाप्त किया. शार्दुल ने नूर अहमद को पीछे छोड़कर टॉप पर जगह बना ली है.  SRH के खिलाफ आज 1/40 के अपने स्पेल के साथ, LSG के दिग्वेश राठी भी पर्पल कैप स्टैंडिंग के निचले आधे हिस्से में पहुंच गए हैं जहां वह 8वें स्थान पर हैं. 

Topics