IPL 2025, MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बन गए हैं. आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में धोनी टीम का नेतृत्व करेंगे क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ को उनकी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और CSK के खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा का मानना है कि धोनी से उम्मीदें रखना कि वो सभी समस्याओं को हल कर देंगे, यह बिल्कुल सही नहीं है.
CSK इस समय आईपीएल 2025 के अंक तालिका में नौवें स्थान पर है और उसके खाते में सिर्फ दो अंक हैं. टीम ने लगातार चार मैच गंवाए हैं और अब उन्हें अपनी अभियान को पटरी पर लाने के लिए एक जीत की सख्त जरूरत है. चेन्नई का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को है.
रॉबिन उथप्पा का मानना है कि धोनी का कप्तान बनना CSK की समस्याओं का समाधान नहीं करेगा. उनकी राय में टीम में अभी भी बहुत सारी खामियां हैं जिन्हें ठीक करने की जरूरत है. "मैं नहीं सोचता कि धोनी का कप्तान बनना CSK के लिए किसी जादू की तरह काम करेगा. टीम में बहुत सारी खामियां हैं. इन खामियों को कैसे सुधारा जाए? एक मजबूत बैटर जैसे रुतुराज का विकल्प कैसे भरा जाए?" उथप्पा ने JioHotstar पर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच के बाद कहा.
उथप्पा ने CSK की बैटिंग लाइन-अप के बारे में भी बात की और कहा कि रुतुराज गायकवाड के चोटिल होने के बाद टीम को एक मजबूत बैटर की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राहुल त्रिपाठी को रुतुराज की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए. "हमारे पास देवोन कॉनवे हैं जिन्होंने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ शानदार 69 रन बनाए थे. राचिन ने आईपीएल की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, और राहुल त्रिपाठी को नंबर तीन पर आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए."