Abhishek Nayar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की टीम से छुट्टी कर दी थी. टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर को डिफेंडिंग चैंपियन कौलकाता नाइटराइडर्स ने दोबारा से असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. अभी बीसीसाई ने आधिकारिक तौर पर अभिषेक नायर को निकाले जाने की घोषणा नहीं की है. लेकिन केकेआर ने उनकी घर वासपी का पोस्ट सोशल मीडिया पर कर दिया है.
Also Read
Welcome back home, @abhisheknayar1 💜 pic.twitter.com/IwJQTnAWxa
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2025
अभिषेक नायर टीम इंडिया के साथ जून 2024 में जुड़े थे. उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए गौतम गंभीर के साथ काम किया था. 10 साल के ट्रॉफी के सूखे को केकेआर ने पिछले साल खत्म किया था और तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था.
भारत की हार के बाद उठे थे कोचिंग पर सवाल
29 जून 2024 को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. उनके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया था. गौतम ने अपने मनमुताबिक अपना कोचिंग स्टॉफ चुना था. लेकिन उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को पहले श्रीलंका में वनडे सीरीज, गवानी पड़ी. फिर न्यूजीलैंड के हाथों घर पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज और बीजीटी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से भारत को मिली. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उनके ऊपर से दबाव थोड़ा कम हुआ.
गौतम गंभीर ने मॉर्नी मॉर्कल और रयान टेन डोशेट को भी अपने कोचिंग स्टॉप में रखा था. दोनों अभी टीम के साथ जुड़े हैं. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद नायर अपनी जगह फिक्स नहीं कर पाए. सीतांशु कोटक भारत के बैटिंग कोच हैं.
2018 से 2024 तक केकेआर के साथ किया था काम
कोलकाता के साथ अभिषेक नायर 2018 में जुड़े थे. और उन्होंने 2024 तक काम किया. इसके साथ ही उन्होंने केकेआर की अकेडमी के लिए भी काम किया था.
इस साल आईपीएल में केकेआर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अभी तक नहीं रहा है. 7 मैचों में उन्हें सिर्फ 3 में ही जीत मिली है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ेगी.