IPL 2025: रुतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट बना 17 साल का बल्लेबाज, CSK कितनी देगी सैलरी

आयुष म्हात्रे ने मुंबई के लिए नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं , जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने सात लिस्ट ए खेलों में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें नागालैंड के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 181 रहा, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 148 रन बनाए.

Imran Khan claims
Social Media

मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है. गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. म्हात्रे को दो सप्ताह पहले नेट्स में उनकी बल्लेबाजी को परखने के लिए सीएसके ने ट्रायल के लिए बुलाया था और गायकवाड़ की चोट के बाद, उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को टीम में लाने का फैसला किया है.

म्हात्रे ने मुंबई के लिए नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं , जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने सात लिस्ट ए खेलों में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें नागालैंड के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 181 रहा, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 148 रन बनाए. वह जल्द ही सीएसके की टीम में शामिल होंगे. 

रणजी ट्रॉफी में की ओपनिंग

म्हात्रे ने पिछले साल ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत के खिलाफ मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी शुरुआत की थी. शहर के कई क्रिकेटरों की तरह, उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है. वह सुबह 4:15 बजे उठते थे, विरार से सुबह 5 बजे की ट्रेन पकड़ते थे उनका घर मुंबई शहर से 46 किलोमीटर दूर है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने चयनकर्ताओं को उन्हें सीनियर टीम में शामिल करने के लिए प्रेरित किया.

कितनी मिलेगी सैलरी 

आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 से जुड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. वैभव के साथ आयुष ने अंडर-19 क्रिकेट साथ खेला है. वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है.  CSK ने आयुष म्हात्रे को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खुद से जोड़ा है

India Daily