menu-icon
India Daily

155.28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, तेज गेंदबाज को शुभमन गिल ने किया प्लेइंग इलेवन से बाहर?

गिल ने टॉस के समय कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह अच्छा विकेट लग रहा है. हमने देखा है कि यहां स्थितियां ज्यादा नहीं बदलती हैं. हमारा ध्यान गलतियों को कम करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार करने पर है. कागिसो व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाएंगे, इसलिए हमने अरशद खान को शामिल किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
shubman gill
Courtesy: Social Media

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम एक बदलाव के साथ उतरी कगिसो रबाडा की जगह अरशद खान को शामिल किया. रबाडा दुनिया के सबसे तेज गेंजबाजों में से एक है. ऐसे में उनको नहीं खिलाने का फैसाल कुछ लोग समझ नहीं आया. हालांकि गिल ने इसकी वजह बताई. 

गिल ने टॉस के समय कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह अच्छा विकेट लग रहा है. हमने देखा है कि यहां स्थितियां ज्यादा नहीं बदलती हैं. हमारा ध्यान गलतियों को कम करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार करने पर है. कागिसो व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाएंगे, इसलिए हमने अरशद खान को शामिल किया है.

155.28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

रबाडा लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं और 2024 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए उनकी सबसे तेज गेंद 155.28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी. सीजन का अपना पहला घरेलू मैच खेल रही आरसीबी ने उसी प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखा. कप्तान रजत पाटीदार ने माना कि वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करते लेकिन अपनी टीम के संतुलन पर भरोसा बनाए रखा.

पाटीदार ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करते क्योंकि यह नई सतह है. यह काफी सख्त दिखती है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए. जिस तरह से लड़के आगे बढ़ रहे हैं, उससे मुझे कप्तान के तौर पर काफी आत्मविश्वास मिलता है. 

गुजरात टाइटन्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडगे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.


प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान , आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.