IPL 2025: आईपीएम 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इस सीजन में कई खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बीच वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के नेट्स पर धमाकेदार बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया.
13 साल के सूर्यवंशी पिछले महीने आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि वैभव इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना प्रभाव छोड़ने वाले हैं.
𝘋𝘩𝘰𝘰𝘮 𝘋𝘩𝘢𝘥𝘢𝘬𝘢 in training with Vaibhav 💪🔥 pic.twitter.com/hvBVO5lN2F
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2025
'वैभव बहुत आत्मविश्वास से भरा दिख रहा है'
संजू सैमसन ने जियो हॉटस्टार पर एक शो में कहा, "वैभव बहुत आत्मविश्वास से भरा दिख रहा है; वह राजस्थान रॉयल्स अकादमी में मैदान के बाहर छक्के मार रहा था' जब उनसे पूछा गया कि वह इस युवा खिलाड़ी को क्या सलाह देंगे, तो सैमसन ने कहा, "हम ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिव माहौल देते हैं' मुझे लगता है कि वह आईपीएल के लिए तैयार है'. वैभव ने पहले खुलासा किया था कि वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने की संभावना से उतने उत्साहित नहीं थे, जितना कि वह महान राहुल द्रविड़ द्वारा ट्रेनिंग लेने से थे.
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ठोका था अर्धशतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ, बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव ने 42 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इस अर्धशतक के साथ वैभव ए लिस्ट में सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए थे.