IPL 2024: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जवला दिखा रहे युवजेंद्र चहल अपने मजाकिया अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वह क्रिकेट मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी मौज-मस्ती के मूड में नजर आते हैं. अब उनका एक ट्वीट सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा. यह ट्वीट पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान का है, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर कॉपीराइट का आरोप लगाया और टेस्ला और एक्स के मालिक से कार्रवाई की मांग कर दी.
Also Read
Dear @elonmusk paaji, Harshal bhai pe copyright lagana hai 😂🤣 pic.twitter.com/CUAeZd6uNa
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 1, 2024
दरअसल, आईपीएल का 49 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ, जिसमें पंजाब की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के दौरान जब पंजाब गेंदबाजी कर रही थी तो 16 वें ओवर में समीर रिजवी 21 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्हें कगिसो रबाडा ने हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराया. यह कैच शानदार था, जिसे लपकने के बाद हर्षल पटेल ने युजवेंद्र चहल का सिग्नेचर पोज कॉपी किया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Chahal Bhai ka Pose nahi churane ka !! pic.twitter.com/7wG5OWl9Nr
— Mustafa Moudi (@Mustafamoudi) May 1, 2024
चहल ने क्यों की कॉपीराइट लगाने की डिमांड
हर्षल पटेल की इस फोटो को देखकर युजवेंद्र चहल हैरान हुए. उन्होंने इस फोटो को ट्वीट करके एलन मस्क से कॉपीराइट स्ट्राइक लगाने के लिए कहा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा ''डियर एलन मस्क पाजी, हर्षल भाई पर कॉपीराइट लगाना है.' चहल इस तरह का पोज हमेशा करते दिखते हैं. उनका यह पोज साल 2019 में चर्चा में आया था, तब से लेकर अब तक चहल इसे कई बार कर चुके हैं.
Bhai world cup pe.dhyaan do baad mein copyright karna
— Glassfrawg (@glassfrawwg) May 1, 2024
Copyright infringement kiya h Harshal Patel ne ab to jail jana padega or bhari fine lgega ..!!
— Ashu prajapati (@Ashu28181998) May 1, 2024
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
युजवेंद्र चहल के इस ट्वीट पर यूजर भी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कॉपीराइट किया है तो हर्षल को अब जेल जाना पड़ेगा और भारी फाइन लगेगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा चहल भाई का पोज नहीं चुराने का. वहीं एक यूजर ने लिखा भाई विश्व कप पर ध्यान दो. बाद में कॉपीराइट करना..