WCL 2024: अफरीदी, युवी, गेल, पीटरसन आज से बरसाएंगे छक्के, कब और कहां, जानें सबकुछ
World Championship of Legends 2024: इंग्लैंड में आज से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आगाज हो रहा है. इंग्लैंड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल लेकर आए हैं. खास बात ये है कि इसमें सिर्फ वही क्रिकेटर हिस्सा लेंगे, जो इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.
World Championship of Legends 2024: टी20 विश्व कप 2024 खत्म हो गया है. टीम इंडिया पूरे 17 साल बाद चैंपियन बनी है. अब पूर्व क्रिकेटर रंग में नजर आने वाले हैं, क्योंकि इंग्लैंड में 3 जुलाई यानी आज से
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का आगाज हो रहा है. दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में चौके-छक्कों की बारिश होना तय है, क्योंकि इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी जलवा दिखाने वाले हैं.
6 टीमें, 2 मैदानों पर मैच, बर्मिंघम में होगा फाइनल
इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे और रात 10:30 बजे पर खेले जाएंगे. एक दिन में 2-2 मैच होना है. सभी मैच इंग्लैंड के दो वेन्यू बर्मिंघम के एजबेस्टन और नॉर्थहैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में होना है. पहले 10 मैच एजबेस्टन में होंगे, जबकि अगले 7 मैच, जिनमें दो सेमीफाइनल शामिल हैं, काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में होंगे. फाइनल मैच बर्मिंघम में होगा.
13 जुलाई को होगा फाइनल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शामिल सभी 6 टीमें राउंड-रॉबिन स्टेज में एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी, क्योंकि उन्हें एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप चरण के बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल से 2 फाइनलिस्ट मिलेंगे, जो 13 जुलाई को भिड़ेंगे.
WCL 1 में भाग लेंगी ये टीम
- भारत चैंपियन
- पाकिस्तान चैंपियन
- इंग्लैंड चैंपियन
- ऑस्ट्रेलिया चैंपियन
- साउथ अफ्रीका चैंपियन
- वेस्टइंडीज चैंपियन हैं
टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
03 जुलाई, बुधवार
इंग्लैंड चैंपियंस बनाम भारत चैंपियंस - मैच 1
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस - मैच 2
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
04 जुलाई, गुरुवार
साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस - मैच 3
पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस - मैच 4
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
05 जुलाई, शुक्रवार
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस - मैच 5
भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन - मैच 6
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
06 जुलाई, शनिवार
इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस - मैच 7
भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन - मैच 8
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
07 जुलाई, रविवार
साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस - मैच 9
इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस - मैच 10
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
08 जुलाई, सोमवार
भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन - मैच 11
नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम
09 जुलाई, मंगलवार
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस - मैच 12
साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस - मैच 13
नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम
10 जुलाई, बुधवार
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस - मैच 14
भारत चैंपियन बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियन - मैच 15
नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम
12 जुलाई, बुधवार
पहला सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल
नॉर्थम्पटनशायर स्टेडियम
13 जुलाई, शनिवार
फाइनल मैच
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम